Monday, 8 February 2021

valentine day क्यों मनाया जाता है

हेलो दोस्तों आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी पोस्ट और नई जानकारी ले कर आ गया हूँ. दोस्तों 14 फ़रवरी आने वाला है और हम सब जानते है कि इस दिन को वैलेंटाइन के दिन के रूप में भी मनाया जाता है . जैसे जैसे ये दिन नजिक आता जाता है प्यार का बुखार चढ़ता जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि हम ये दिन क्यों मानते है . आखिर इस दिन का इतिहास क्या है आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है
valentine day kyo manaya jata hai 

ये बात तीसरी सदी की है जब रोम में एक cloudias नाम का एक अत्याचारी शासक हुआ करता था जिसने ऐलान किया था कि उसकी सेना में कोई भी सैनिक शादी नहीं कर सकता क्योकि उसका मानना था कि एक शादीशुदा सैनिक जंग को अच्छी तरह से नहीं लड़ सकता. उसका मानना था कि शादीशुदा सैनिक हर वक़्त अपने परिवार की चिंता में खोया रहता है. इसलिए राजा ने शादी न करने का एलान किया और ये भी ऐलान कर दिया कि शादी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. अगर आपको Valentine Day के लिए Romantic Shayri चाहिए तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ सकते है. Valentine Day Romantic शायरी


Releted Post :-
:- Mobile से Keyboard कैसे Attech करे  
:- Mobile की Battery को Fast Charging कैसे करे 
:- Paytm Postpaid क्या है 
:- Whatsapp Media को Gallery में आने से कैसे रोके 
:- अजनबी ( दो इंसानो की अजीब प्रेम कहानी )

उसी शहर में एक संत रहा करता था जिसका नाम वैलेंटाइन था. जब वैलेंटाइन को इस बात का मालूम हुआ तो उसने सैनिको की शादी गुप्त तरीके से करवा दी . कहने का मतलब है जो सैनिक शादी करना चाहता था उन सैनिको की शादी राजा से छुपकर करवा दी. अब जब भी किसी को शादी करनी होती तो वो संत वैलेंटाइन की मदद मांगता और वैलेंटाइन उनकी मदद भी किया करते था.


एक दिन राजा को इस बात का मालूम हो गया तो उसने अपने सैनिको की मदद से संत वैलेंटाइन को पकड़वा लिया और उसे कारागार में डाल दिया. वैलेंटाइन को फांसी की सजा  सुनाई गयी. वहाँ का jailor इस बात का को जनता था कि वैलेंटाइन के पास एक दिव्या शक्ति है जससे किसी भी रोग को दूर किया जा सकता है . उस जेलर की बेटी अंधी थी . जेलर ने अपनी बेटी की आँखों की रोशनी के लिए वैलेंटाइन से कहा तो वैलेंटाइन ने अपनी दिव्या शक्ति से जेलर की बेटी को ठीक कर दिया. अगर आप अपने Lovers को कोई Gift देना चाहते है और आपको समझ में ही आ रहा है कि क्या Gift दे तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ लीजिये. Valentine Day पर अपने साथी को क्या Gift देना चाहिए.

Releted Post :-
:- Maggi two Minute मसाला Noodels कैसे बनाये 
:- Computer Short key की हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Paytm Cashback की हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Paytm पर Invite करके पैसे कैसे कमाए 
:- Baarish ( एक अधूरी प्रेम कहानी ) 

अब जेलर की बेटी और वैलेंटाइन के बिच दोस्ती हो गयी और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गयी. अब वैलेंटाइन की फांसी का दिन भी नजदीक आ रहा था. और देखते देखते 14 फ़रवरी भी आ गयी जिस दिन वैलेंटाइन को फांसी दी जानी थी. उस दिन वैलेंटाइन ने आखिरी बार जिलोए की बेटी को एक प्रेम पत्र लिखा. तब से 14  फ़रवरी का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है .


इस दिन हम सब प्यार महोबत की बाते करते है लेकिन एक बात मैं आप सब को याद दिला दूँ की इसी दिन हमारे वीर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शहीद हुए थे . इसलिए अपने प्यार के चक्कर में इन शहीदों को नमन करना मत भूल जाना।


इसके अलावा 14 फरवरी यानी आज ही के दिन पुलवामा अटेक हुआ था जिसमे हमारे देश के 44 जवान शहीद हुए थे। इसलिए दोस्तो, अपनी महोब्बत के चक्कर मे देश से महोब्बत करने वालो को मत भूल जाना। ये वही लोग है जिनके कारण आज हम ओर हमारी महोब्बत जिंदा है। अगर मैं में थोड़ा सा भी देश प्रेम है तो एक बार जिस्म की महोब्बत को याद करने से पहले एक बार देश से महोब्बत करने वालो को जरूर याद कर लेना। जय हिंद।

उम्मीद करूँगा कि आपको मेरी आज कि ये पोस्ट पसंद आयी होगी . अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है . मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर फिर से हाजिर होऊंगा लेकिन तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत

tag lines :-
valentine day kyo manaya jata hai . valentine day ka kya itihaas hai, why we celebrate valentine day, 14 faburay ko kya manate hai , pulwama attack kab hua tha, pilana me kitne log shahid hue the, pilana attack ke baare me jankari

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...