Friday, 2 February 2018

अपने फ़ोन की फोटो और वीडियो को हमेशा के लिए save कैसे रखे हिंदी में जानकारी

हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नईउ पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट आप सभी लोगो के काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको ये बताने वाला हूँ की आप अपनी Photo Video या किसी भी Docoment  को हमेशा के लिए अपने फ़ोन में Save कैसे रख सकते है. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की हम अपनी Image या Video को अपने phone में हमेशा के लिए सेव कैसे रख सकते है .


दोस्तों, ये जरुरी नहीं है की हर किसी के पास ज्यादा मेमोरी वाला फ़ोन हो. किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा memory वाला फ़ोन होता है ऐसे में ज्यादा मेमोरी रखने वाले फ़ोन में तो आप अपने ज्यादा से ज्यादा फोटो सेव कर सकते हो लेकिन जिसके पास कम मेमोरी वाला फ़ोन है उसे अपनी फोटो या वीडियो को सेव करने के लिए अपने फ़ोन से कुछ न कुछ Delete जरूर करना पड़ता है. लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी trick बताने जा रहा हूँ जिससे कम मेमोरी वाले फ़ोन में भी आप ज्यादा से ज्यादा फोटो वीडियो को save कर सकते है .

how to save photo forever
apnin photo ko hmesha ke liye save kre

Releted Post :- 
:- Paytm से Movie Ticket Book कैसे करे 
:- Paytm Cashback offer की हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Paytm से Online Recharge कैसे करे 
:- Paytm Mall से Shopping कैसे करे 
:- Paytm पर Invite करके पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों, ये सब करने के लिए आपको अपने फ़ोन में कोई दूसरी Application डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है क्योकि मैं आपको इस पोस्ट में Google Drive के बारे में बताने जा रहा हूँ और ये एप्लीकेशन आपको अपने फ़ोन में पहले से Insaal मिलेगी. आपको बस Drive Application खोलनी है और इसमें अपनी Gmail से Login कर लेना है 
how to save a photo forever

जैसे ही आप इसमें Login कर लोगे तो आपको यहाँ पर एक Plus का निशाँ दिखाई देगा जैसा मैंने आपको ऊपर फोटो में दिखाया है . आपको उस पर click करना है 
save file in google drive

अब आपको यहाँ पर बहुत सारे Option दिखाई दे रहे होंगे जैसे आप ऊपर फोटो में देख रहे हो. लेकिन यहां पर आपको केवल 2 Option Folder और Upload का Option ही काम आने वाला है. जैसे मैंने आपको ऊपर Photo में दिखाया है . 


Releted post :-
:- Master , Visa और Rupay card में क्या अंतर है 
:- Train में किसी अनजान लड़की से कैसे बात करे 
:- English में Sick Leave कैसे लिखते है
:- Rohtak में घूमने लायक कौन सी जगह है
:- करवाचौथ का व्रत क्यों मनाया जाता है 


सबसे  पहले हम Folder वाले Option के बारे में जान लेते है क्योकि हम अपनी फोटो और वीडियो को अलग अलग जगह रखना पसंद करते है. Folder का इस्तेमाल हम तब करते है जब हमे अपनी अलग अलग फोटो को अलग अलग Folder में रखना होता है . इसके लिए हम फोल्डर पर Click करते है और हमे जो भी नाम रखना है Folder का वो रख लेते है. जैसे मैंने आपको ऊपर Photo में दिखाया है. ऐसा करने से हमे अपनी फोटो को ढूंढने में आसानी होती है 

अब हमने अलग अलग नाम से Folder बना लिया है. इसके बाद अब बारी Upload की आती है. इसके लिए आपको Plus के निशान पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके phone की Gallery खुल जाएगी . अब यहां से आपको वो फोटो Select कर लेनी है जो आपको यहां इस Folder में Upload करनी है. Select करने के बाद आपको बस उसे Upload कर देनी है. अब आपकी Photo हमेशा के लिए इस Gmail की Drive में save हो गयी है.

अब चाहे आपकी वो फोटो आपके फ़ोन से डिलीट भी हो जाती है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है या फिर आपने अपना पुराना फ़ोन बदलकर नया ले लिया है तो भी आपको अपनी वो फोटो आसानी से मिल जाएगी. आपको बस drive में जाकर अपनी उसी Gmail से Login करना है और आपको आपके बनाये Folder और Photo सब कुछ मिल जायेगा. 

यहां आप अपनी Photo और Video के अलावा अपने Document PDF Files Etc भी Save कर सकते है. तो उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे की अपनी फोटो और वीडियो को हम हमेशा के लिए कैसे सेव कर सकते है. अगर आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी  है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. धन्यवाद 
Tag lines :-
phone ki photo ko hamesha ke liye save kaise kre, ab delte nhi hongi aapki photo, how to save my all photo forever. 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...