Tuesday, 6 February 2018

इन्वर्टर बैटरी की बेसिक जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लियर अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Inverter और Battery के बारे में Besic जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आप सभी को Inverter और battery के बारे में जानकारी हो जाएगी. तो चलिए सीधा ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और Inverter और Battery के बारे में जानते है.

दोस्तों, अगर आप Inverter battery नया खरीदने के बारे में सोच रहे हो या फिर आपने इन्वर्टर बैटरी ले लिया है तो आज की ये पोस्ट आप सब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. तो चलिए सीधा अपनी पोस्ट को शुरू करते है 
inverter battery ke baare me jankari 
Battery :- 
सबसे पहले आपको Battery के बारे में बता देता हूँ. Inverter की Battery दो प्रकार की होती है.
1. Flat Battery 
2. Tubular Battery 

1. Flat Battery:- 
ये Battery साधारण और सस्ती Battery होती है लेकिन सस्ते का मतलब ये नहीं है की ये Battery खराब होती है. मेरा कहने का मतलब ये है की ये Battery शुरूआती Battery होती है. अगर आपके पास Battery लेने के लिए पैसे कम है तो आप Flat Battery ले सकते है. आमतौर पर ये Battery 150 एम्पियर की होती है जिसका मतलब ये है की आपके घर का एक पंखा लगभग आठ से दस घंटे लाइट जाने के बाद चल सकता है.

Flat Battery की लाइफ लगभग चार से पांच साल तक की होती है बाकि आपकी किस्मत अगर खराब हुई तो ये तीन साल में भी खराब हो सकती है लेकिन ऐसा केवल बहुत ही कम लोगो के साथ होता है. 

Releted Post :- 
:- लड़की को hmm का क्या reply करे 
:- कैमरा चालू करे बिना वीडियो कैसे बनाये 
:- gmail account कैसे बनाया जाता है
:- किसी भी अनजान लड़की को वीडियो कॉल कैसे करे 
:- चूहों को मोबाइल से घर से बाहर कैसे भगाये 


Tubular Battery :- 
अब अगर मैं Tubular Battery की बात करू तो आपको बता दूँ की ये Battery साधारण Battery के मुकाबले साल , दो साल ज्यादा चलती है . ये Battery 150 एम्पियर के अलावा 160 , 180 , 200 या 220 में भी होटी है जितना ज्यादा एम्पियर होगा उतना ज्यादा आपको लाइट जाने के बाद Backup मिलेगा. इस तरह की Battery थोड़ी महंगी होती है और उनकी गारंटी भी ज्यादा होती है.


Inverter :- 
अब मैं Inverter की बात करता हूँ. Battery की तरह इन्वर्टर भी 2 तरह के होते है 

1. Square Wave Inverter
2. Shine Wave Inverter 

Square Wave Inverter :-
ये Inverter की सस्ती प्रजाति है . Square Wave इन्वर्टर वो होते है जिनमे घर की लाइट जाने के बाद घर के पंखो में थोड़ी बहुत आवाज आने लग जाती है.  इसमें आपको 800VA , 900VA , 1100VA , 1600VA Modal में आते है. आपके घर पर जितना ज्यादा Load होता है उतने ज्यादा VA का आपको Inverter लगाना पड़ता है.

Shine Wave Inverter :- ये Inverter की थोड़ी महंगी प्रजाति होती है. Shine wave inverter में लाइट जाने के बाद घर के पंखो और दूसरे उपकरण में बिलकुल भी आवाज नहीं आती क्योकि ये inverter वही बिजली निकलते है जैसा हमारे घर में बिजली बोर्ड से Supply आती है. Sqare wave और Shine Wave Inverter में केवल यही फर्क होता है. 


Releted Post :-
:- बिजली का बिल अचानक से ज्यादा आने लगे तो क्या करना चाहिए
:- ip address क्या होता है
:- paytm से movie ticket बुक कैसे करे 
:- राखी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है 
:- courier कैसे किया जाता है

अब बात आती है इन्वर्टर के indicator और problem कि. हर इन्वर्टर में लगभग 5 indicator दिए हुए होते है जिसका उल्लेख मैं यहाँ पर कर रहा हूँ.

Main on :- ये indicator आप को बताता है कि आप के घर की Main light आ रही है अगर ये indicator चालू है तो आपका इन्वर्टर भी वो सप्लाई ले रहा है

Charging :- अगर ये indicator चालू है तो आपका इन्वर्टर बैटरी को चार्ज कर रहा है . ये indicator अलग अलग कंपनी के इन्वर्टर में अलग अलग तरह से काम करता है. luminous के इन्वर्टर में ये indicator  continue चलता है जबकि microtek के इन्वर्टर में ये blink मतलब चस बुझ करता है. अगर luminous के इन्वर्टर में ये indicator चस बुझ करता है तो इन्वर्टर के पीछे की तरफ एक fuse होता है आपको उसे बदलने की जरुरत है. अगर fuse बदलने के बाद भी ये indicator blink करता है तो आपको मिस्त्री बुलाने की जरुरत है.

Releted Post :-
:- Inverter लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- Simple और Tubular Battery ने क्या फर्क है
:- Battery लेते समय किन बातो ध्यान रखे
:- Phone की Battery का Backup कैसे बढाए 
:- New Android Phone लेते समय किन बातो का ध्यान रखे 

Ups :- ये indicator आपको दर्शाता है कि आपके घर कि Main light जा चुकी है और इस समय इन्वर्टर काम कर रहा है अगर आपके घर की Main light है और फिर भी इन्वर्टर का ये indicator चालू है तो इन्वर्टर की Main तार जो चार्जिंग के लिए Main प्लग में दी गयी है या वो तो सही ढंग से नहीं लगी हुई है या आपके घर की Main light में कुछ दिक्कत है . मैं आपको यहां भी एक अच्छे मिस्त्री को बुलाने की सलाह देता हूँ.

Battery low :- ये indicator तब चालू होता है जब आपकी बैटरी या तो चार्ज न हो या फिर आपकी बैटरी ख़तम हो गयी हो.

Over load :- ये indicator तब चलता है जब आपके घर का लोड इन्वर्टर की क्षमता से ज्यादा हो. जब आप इन्वर्टर की क्षमता से ज्यादा लोड इन्वर्टर पर दे देते हो तो इन्वर्टर का ये indicator चालू हो जाता है और एक beep की sound देना लगता है और आपके घर की light बंद हो जाती है . ऐसे में आपको अपने घर का लोड कम करना होगा और फिर इन्वर्टर में लगे on off के बटन को reset करना होगा. तब आपके घर की light दुबारा चालु हो जाएगी.

तो ये थी कुछ जानकारी जो मैंने आपसे शेयर कर दी है. अगर आपको भी मेरी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजियेगा. और अगर आपकी इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. तो दोस्तों मैं एक बार फिर से हाजिर होऊंगा अपनी एक नयी पोस्ट और नयी जानकारी लेकर लेकिन तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत

TAG LINES :-
inverter battery ki jankari, battery me pani kon sa daale, inverter kaam nhi kar raha kya kare, hindi me jankari, inverter kon si company ka acha hai, inverter se battery kaise jode 

7 comments:

Unknown said...

Inverter battery ko full charge karne me baad charge karna band kar deta hai ya nahi aur inverter hamesha on rahna chahiye ya nahi

Devendra said...

Ager battery ka plus minus galat jud jaye to kya hota hai...???

आशु रावत said...

पानी वाली बैटरी ओर ड्राई बैटरी दोनो को एक साथ इन्वेंटर में जोड़ सकते है

Unknown said...

Mere pass luminous Electra 665 hai usme mains aur ups dono on dikha rha hai aur lite jane ke baad dc ka face bhi left se raghit ho jata hai isme ap kuch madad kar sakte hai meri

Unknown said...

Sar mere pass v guard 1050 inverter hai usame Jo an of wali batam hai o light rahane par ya na rahane par apane aap an ad ho rahi hai

Unknown said...

Invertor me kya laga hota hai jisse light aane per wah apne aap light ki supply dene lagta hai

Unknown said...

Achanak se mere inverter battery Pani khatm ho Gaya h aur Apne aap usne sito dedi h ab mein usme Pani Dal doo to koi
Dikkat to nhi hogi na

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...