दोस्तों अगर आपका फ़ोन गर्म होता है तो आज की ये पोस्ट आप लोगो के बहुत ही काम आने वाली है क्योकि आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आपका फ़ोन किन किन कारणों से गर्म होता है तो अगर आपका फोन भी गर्म होता है तो आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके अपना कर अपना फ़ोन गर्म होने से बचा सकते है
![]() |
phone warm problem solution |
अगर आपके फ़ोन में बहुत सारे गेम है तो आपका फ़ोन जल्दी ही गर्म हो जाता होगा इसलिए सबसे पहले अपने फ़ोन में से बेकार की गेम को डिलीट कर दे.
ये भी जरूर पढ़े :- लोहड़ी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है
अगर आपके फ़ोन की बैटरी कम देर चलती है या आप थोड़ी थोड़ी देर में अपने फ़ोन में चार्जर लगाते रहते हो तो इस कारण से भी आपका फ़ोन गर्म हो जाता है इसके लिए आपको चाहिए कि आप केवल एक बार अपने फ़ोन में चार्जर लगा कर अपने फ़ोन को पूरा चार्ज कर ले.
ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी अनजान लड़की से वीडियो कॉल कैसे करे
अगर आपके फ़ोन में कोई ऐसी एप्लीकेशन है जो आपके काम नहीं आती तो आप तुरंत उसे डिलीट कर दे क्योकि ये भी आपके फ़ोन के गर्म होने का कारण बन सकता है. इन सब के बावजूद भी अगर आपका फ़ोन गर्म हो रहा है तो आप अपने फ़ोन को रिस्टोर कर दीजिये फिर आपका फ़ोन गर्म नहीं होगा.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज कि ये पोस्ट पसंद आयी होगी. ऐसी ही नई पोस्ट और नयी जानकारी के लिए मुझे फॉलो करना ना भूले. धन्यवाद
tag lines :-
phone garam hota hai to kya kare, phone warm problem solution, agar aapka phone garam hota hai to ye tarike ajmaye, phone garm kyo hota hai, phone garam hone par kya kare.
No comments:
Post a Comment