हेलो दोस्तों आज मैं आप सब लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर फिर से हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ कि आप किस तरह से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर आसानी से हिंदी में कैसे लिख सकते है . आज मैं आपको Computer या Laptop पर हिंदी में टाइप करने के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप को हिंदी में Typing नहीं आती है तो भी आप आसानी से हिंदी में Type कर सकते हो. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की हम Laptop या Computer पर Hindi में आसानी से Type कैसे कर सकते है.
आज के इस इंटरनेट के ज़माने में हम सब को लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करना जरुरी हो गया है. ऐसे में हमे कई बार ऐसे काम करने पड़ते है जो हिंदी में होते है . लेकिन हम कंप्यूटर पर केवल अंग्रेजी टाइपिंग ही जानते है ऐसे हमे क्या करना होगा जिससे हम आसानी से हिंदी में टाइप कर सके.
इसके लिए मैं आपको बता दू कि आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी हिंदी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने कि जरुरत नहीं है इसके लिए आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए. अब आपको अपने लैपटॉप में एक वेबसाइट INDIATYPING.COM ओपन करनी है. अब आपको यहां पर एक बॉक्स दिखेगा जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है . अब आपको जो भी हिंदी में लिखना है वो आपको इस बॉक्स में अंग्रेजी भाषा में लिखना है
Releted Post :-
:- Email कैसे Send करते है
:- Whatsapp पर किसी की भी Location कैसे देखे
:- Promocode क्या होते है
:- किसी भी फाइल को Pdf File में कैसे Change करे
:- You Tube की Video को बिना Buffring के कैसे चलाये
इस बॉक्स में जो भी आप शब्द लिखोगे उसके बाद आपको space key दबानी है . स्पेस बटन दबाते ही वो शब्द हिंदी में बदल जायेगा . उदारहण के लिए मैं आपको यहाँ पर लिख कर बता रहा हूँ.
मान लीजिये आपको लिखना है :- मेरा नाम राम है
तो आपको लिखना होगा :- mera naam ram hai
Releted Post :-
:- 4 Best Game For Android Mobile
:- Laptop में बिना नाम का Hide folder कैसे बनाये
:- Laptop में Numberic Key कैसे Activate करे
:- Computer Short Key की हिंदी में पूरी जानकारी
:- Phone का Software Update करते समय किन बातो का ध्यान रखे
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुहे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है . मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. मैं एक बार फिर से हाजिर होऊंगा अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर लेकिन तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत
tag lines:- computer par hindi me type kaise kare , laptop par hindi me kaise likhe, bina software hindi me type kaise kare
आज के इस इंटरनेट के ज़माने में हम सब को लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करना जरुरी हो गया है. ऐसे में हमे कई बार ऐसे काम करने पड़ते है जो हिंदी में होते है . लेकिन हम कंप्यूटर पर केवल अंग्रेजी टाइपिंग ही जानते है ऐसे हमे क्या करना होगा जिससे हम आसानी से हिंदी में टाइप कर सके.
![]() |
computer par hindi me type kaise kare |
इसके लिए मैं आपको बता दू कि आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी हिंदी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने कि जरुरत नहीं है इसके लिए आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए. अब आपको अपने लैपटॉप में एक वेबसाइट INDIATYPING.COM ओपन करनी है. अब आपको यहां पर एक बॉक्स दिखेगा जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है . अब आपको जो भी हिंदी में लिखना है वो आपको इस बॉक्स में अंग्रेजी भाषा में लिखना है
![]() |
INDIATYPING.COM |
Releted Post :-
:- Email कैसे Send करते है
:- Whatsapp पर किसी की भी Location कैसे देखे
:- Promocode क्या होते है
:- किसी भी फाइल को Pdf File में कैसे Change करे
:- You Tube की Video को बिना Buffring के कैसे चलाये
इस बॉक्स में जो भी आप शब्द लिखोगे उसके बाद आपको space key दबानी है . स्पेस बटन दबाते ही वो शब्द हिंदी में बदल जायेगा . उदारहण के लिए मैं आपको यहाँ पर लिख कर बता रहा हूँ.
मान लीजिये आपको लिखना है :- मेरा नाम राम है
तो आपको लिखना होगा :- mera naam ram hai
Releted Post :-
:- 4 Best Game For Android Mobile
:- Laptop में बिना नाम का Hide folder कैसे बनाये
:- Laptop में Numberic Key कैसे Activate करे
:- Computer Short Key की हिंदी में पूरी जानकारी
:- Phone का Software Update करते समय किन बातो का ध्यान रखे
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुहे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है . मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. मैं एक बार फिर से हाजिर होऊंगा अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर लेकिन तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत
tag lines:- computer par hindi me type kaise kare , laptop par hindi me kaise likhe, bina software hindi me type kaise kare
No comments:
Post a Comment