हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की इस पोस्ट में मैं आपको Gmail पर Account कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. तो आप लोगो का ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की हम अपना Gmail Account कैसे बना सकते है.
दोस्तों, मैं आपको Laptop या Computer पर Gmail Account बनाना सीखा रहा हूँ. लेकिन अगर आप Gmail Account बनाने के लिए अपने Phone का इस्तेमाल कर रहे है तो भी इसका तरीका बिलकुल एक जैसा ही है. इसलिए आप इस पोस्ट से अपना Gmail Account पूरी तरह से बनाना सिख सकते है फिर चाहे आप Laptop का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर अपने phone का .
Gmail Account कैसे bnaye :-
सबसे पहले आपको अपने Laptop के Browser में Gmail.Com टाइप करना है. उसके बाद आपके Laptop पर ऐसा पेज खुल जायेगा जैसा आप निचे Image में देख रहे हो. यहाँ आपको सबसे पहले Create Account पर क्लिक करना है
![]() |
Gmail Account kaise bnaye |
इसके बाद आपके Computer पर कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा जैसा आप निचे Image में देख रहे हो. यहाँ आपको अपनी कुछ Details भरनी है जैसे आपका नाम, password इतियादी . अब आपको निचे Next बटन पर क्लिक करना जैसे मैंने आपको निचे फोटो में दिखा रखा है.
![]() |
gmail par account kaise bnaya jata hai |
Next पर क्लिक करते ही आपके लैपटॉप पर अगला पेज खुल जायेगा जैसा आप निचे image में देख रहे है. यहाँ आपको अपनी बाकि की detail भरनी है जो आपसे पूछी जा रही है. अपनी Details भरने के बाद आप को फिर से Next पर क्लिक करना है. जैसा मैंने आपको निचे फोटो में बताया है.
![]() |
gmail account bnana sikhe |
बस अब आपका Gmail Account बन कर त्यार हो गया है. अब आप अपने Gmail का अलग अलग जगह इस्तेमाल कर सकते है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी और आप जान गए होंगे की Gmail अकाउंट कैसे बनाया जाता है. तो दोस्तों, अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया करके मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर एक बार फिर से हाजिर होऊंगा. तब तक के लिए धन्यवाद .
Tag Lines :-
gmail account kaise bnaya jata hai, gmail par account kaise bnaye, how to creat an gmail account, gmail account bnana sikhe, gmail par id kaise bnayi jati hai, gmail kis kaam aata hai
2 comments:
Great post. I used to be checking continuously this weblog and I am inspired!
Very useful info specifically the ultimate phase �� I maintain such information a lot.
I was seeking this particular info for a long time.
Thanks and best of luck.
Thanks-a-mundo for the blog. Keep writing.
Post a Comment