हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लकीर हाजिर होइ गया हूँ. आज की ये पोस्ट आप लोगो के बहुत ही काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ की आप अपने Phone का Camara Open किये बिना ही किसी की वीडियो कैसे बना सकते हो. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और अपनी पोस्ट को शुरू करते है.
अभी तक हम अपने फ़ोन से जितनी भी वीडियो बनाते है वो सब अपने फ़ोन के Camara से ही बनाते है लेकिन क्या आपबने सोचा है की आप अपने Phone का Camara चालू किये बिना ही अपने Phone से किसी की भी वीडियो बना सकते हो. लेकिन आज की technical दुनिया में ये possible हो गया है.
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आपको अपने phone के play स्टोर में जाना है और व्हा से आप को एक Application Download करनी है. जो मैंने आपको निचे फोटो में दिखाई है
![]() |
hide video recorder |
ये Application काम कैसे करती है :-
अब आपने ये Application Download कर ली है तो अब इसे Open कसर लीजिये. जैसे ही आप इसे Open करोगे यहाँ आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है.
![]() |
KISI KO BINA BTAYE VIDEO KAISE BNAYE |
यहाँ आपको सबसे पहले Dashboard में जाकर कुछ Permission Allow कर देनी है उसके बाद Start Video के Button पर Click करना है. अब आपका Camara ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. इसका Notification आपको Notification Bar में मिल जायेगा. अब आप अपने Phone का home Button press करके इस Application को Minimize कर सकते है. ऐसे समय में भी आपके फ़ोन का Camara चालू ही रहेगा.
अब आपको अपने Phone के Camara की Direction उस तरफ कर लेनी है जिसकी आप Video बनाना चाहते हो. और जब आपको Video Stop करनी हो तो Notification पर Click करके वीडियो को Stop कर सकते हो. इस Application के द्वारा बनाई गयी वीडियो आपके Phone की Gallery के Normal video folder में ना जाकर अपने खुद के द्वारा बनाये गए Folder में जाती है.
Application की Setting कैसे करे :-
इस Application को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Setting करनी जरुरी है. आपको Application को Open करके इसके Dashboard में जाना है जैसा मैंने आपको फोटो में दिखाया है. यहां से आप इसकी Setting कर सकते है. जैसे Video Quality , Video Duration , Camara setting Etc
![]() |
HIDE VIDEO RECORDER |
Aplication का इस्तेमाल कहाँ पर कर सकते है:-
इस Application का इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करने में कर सकते हो. अगर कहीं पर किसी के साथ कुछ गलत हो रहा है तो वहा पर भी आप इस Application का इस्तेमाल करके उसकी Help कर सकते हो लेकिन दोस्तों मैं आप लोगो को बता दूँ की आप इस Application का प्रयोग किसी भी गलत काम के लिए मत करियेगा वर्ण जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी. मैंने इस Application के बारे में केवल Knowledge के लिए बताया है . मेरा इस के प्रयोग से कॉपी लेना देना नहीं है.
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आप अच्छे से समझ भी गए होंगे की इस Application का इस्तेमाल कैसे और कहाँ पर करना है. तो अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सहरे जरूर करे. मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर फिर से हाजिर होऊंगा. धन्यवाद
hide camera, hidden cemara, secrate cemara, video record, phone application, bina camara chalu kiye video kaise bnaye, hide camara kya hota hai, camara shuru kiye bina video kaise bnaye, how to record video without open camara, koi aisi application ka naam batao jo video record karti ho
No comments:
Post a Comment