हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी के नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट आप सभी लोगो के लिए बहुत ही काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ की आप किसी भी Photo की background कैसे Change कर सकते हो. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीद्दे मुद्दे पर आते है और जानते है की हम किसी भी Photo की Background कैसे Change कर सकते है.
आज की इस Computer की दुनिया में सभी के पास Android Mobile है और सभी उसमे अपनी Photo click करते रहते है. लगभग सभी लोग ज्यादातर लडकियां अपने Mobile में खींची गयी selfie की Background को Change करके अपनी selfie को और भी ज्यादा सुन्दर बनाना चाहती है इसलिए आज की मेरी ये पोस्ट उन लड़कियों के लिए बहुत ही काम की सिद्ध होने वाली है. तो चलिए अपनी पोस्ट को शुरू करते है.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने phone के Play Store में जाना होगा और वहा पर Fabby Type करना है. उसके बाद आपको निचे दिखाई गयी Photo में जो Application है वो Application मिल जाएगी. अब आपको अपने फ़ोन में ये Application Download कर लेनी है.
![]() |
photo ki background kaise badle |
अब आपको इस Application को Open करना है. जैसे ही आप इसे Open करोगे तो आपके सामने आपके फ़ोन का कैमरा शुरू हो जायेगा . अब आप यहां चाहे तो आप अपने फ़ोन से कोई फोटो खींच सकते है या फिर अगर आपके फ़ोन की Gallery में कोई Photo है तो निचे दिखाए गए निशान पर क्लिक करके वहा से आप अपनी वो फोटो Select कर सकते है जिसकी आपको background Change करनी है.
![]() |
how to change photo background |
अब जैसे ही आप अपनी फोटो Select कर लोगे तो यहां आपको निचे बहुत सारे option मिलेंगे जिससे आप अपनी Photo की Background बदल सकते हो. जैसे मैंने निचे फोटो में दिखाया है. यहां आपको बहुत सरे Option मिलेंगे जैसे Blur , Beauty , या फिर Coustom Etc . इन सब Option के अंदर आपको बहुत सारी Theme मिल जाएगी जिससे आप अपनी फोटो को ज्यादा सुन्दर बना सकते हो.
![]() |
DEEP KUMAR |
इस Application में आपको कोई भी Ereser इस्तेमाल नहीं करना पड़ता. आप सीधा एक Click से अपने फोटो को background change कर सकते हो. तो उम्मीद करूँगा की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गए होंगे की किसी भी Photo की Background कैसे बदल सकते है.
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि आप के दोस्तों को भी इस एप्लीकेशन का मालूम हो सके. तो मैं आप लोगो को एक बारे फिर से नई जानकारी और नई पोस्ट के साथ मिलूंगा. तब तक के लिए धन्यवाद
No comments:
Post a Comment